Ranchi: विधानसभा में शुक्रवार को हेमलाल मुर्मू ने बजट के समर्थन में बोलते हुए कहा कि ग्रामीण विकास का सबसे बड़ा पार्ट पंचायती राज है. पेसा में ग्रामसभा को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. आदिवासियों के विकास के लिए जो होना चाहिए था वह नहीं हुआ. रघुवर दास के काल में प्रधानों को रसीद देने से रोका गया. गैरमजूरवा, गोटर और जंगल-झाड़ की जमीन को भूमि विकास बैंक बना दिया गया. प्रधानों का हक छीन लिया गया. सीएम हेमंत सोरेन से उम्मीद है कि वे पेसा को जल्द और मजबूती से लागू करेंगे.
हेमंत में दम और इच्छाशक्ति दोनों है
हेमलाल ने कहा कि सीएम हेमंत में दम और इच्छाशक्ति दोनों है. सीएम इस राज्य का दीपक है. कुल का दीपक है. ईडी, सीबीआइ सब गृहमंत्री के अंदर है. पांच महीने जेल में रखा. संगठन कमेटी के साथ को प्रताड़ित किया गया. भाजपा ज्वाइन करने का दवाब डाला गया. फिर कहा कि हेमंत का अर्थ सोना होता है. सोना को जितना पिघलाओगे, उतना चमकेगा. बहुमत की सरकार बनाकर आया. हेमंत आने वाले कितने साल तक सीएम रहेंगे, विपक्ष ज्यादा जानता है. इस बजट में विकास कार्यों को सर्वोच्त प्राथमिकता दी गई है. फूलो झानो योजना के तहत 38372 महिलाओं को जोड़ा गया है. शराबबंदी को समाजिक क्रांति से रोका जा सकता है. महिलाएं दारू-हड़िया छोड़कर रोजगार की ओर देख रही हैं. मार्केटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए.
सीएम सडक योजना के 250 से अधिक बसावट वाली अबादी को जोड़ा गया है
हेमंलाल ने कहा कि सीएम सड़क योजना के तहत 250 से अधिक बसावट वाली आबादी को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अगर निविदादाता 10 फीसदी से अधिक का टेंडर गिराता है तो उसे कैंसिल कर दें. लघु वन उपज के लिए ग्रांम सुरक्षा समिति के माध्यम से काम होना चाहिए. जंगल में आग लगने के कारण औषधीय पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं. इसके लिए जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोग और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए. वन विभाग योजनाओं की जानकारी नहीं देता है.
केंद्र सरकार मनरेगा योजना को फेल करने की रच रही साजिशः नमन
नमन विक्सल कोंगोड़ी ने कहा कि गांव को लेकर यह बेहतरीन बजट है. लेकिन केंद्र सरकार मनरेगा योजना को फेल करने की साजिश रच रही है. पैसा देने में आना-कानी की जा रही है. केंद्र सरकार ने आवास योजना का पैसा देना भी बंद कर दिया. भाजपा का वश चलता तो छत तक नहीं देता. 1996 के प्रावधान के अनुरूप पेसा नियमावली बनाई जाए. भाजपा के समय रोड में टैक्टर और टेंपू चलने से रोड टूट जाता था, आज हाइवा चलने से भी कुछ नहीं होता. हाथियों के आतंक का समाधान ढ़ूंढ़ना चाहिए. एलिफेंट कॉरिडोर में हाथियों के भोजन की व्यवस्था की जानी चाहिए.
ग्रामीण क्षेत्र के आगे बढ़ाने की है योजनाः सुरेश
सुरेश पासवान ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. बीजेपी के लोग पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने की योजना बनाते हैं. केंद्र सरकार ने गरीबों का मकान बनाना बंद कर दिया. हेमंत सोरेन ने दिमाग लगातर अबुआ आवास योजना लाई. केंद्र न गरीब के लिए काम किया है और न करेगा. पुनाशी जलाशययोजना के प्रभावितों की समस्या को दूर किया जाए.
रोजगार सृजन की महत्वाकांक्षी योजनाः बसंत
बसंत सोरेन ने कहा कि आर्थिक रूप और रोजगार सृजन की महत्वाकांक्षी योजना है. अबुआ आवास महत्वाकांक्षी योजना है. केंद्र का रवैया उत्साहवर्धक नहीं है. केंद्र का व्यवहार भेदभावपूर्ण हो गया है.
इसे भी पढ़ें – नौ देशों की महिला राजदूत खावड़ा और मुंद्रा पहुंची, अदानी समूह की परियोजनाओं में महिला पेशेवरों को देख अभिभूत हुईं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3