Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन संग शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. वहां आदिवासी समाज द्वारा आयोजित बाहा बोंगा पर्व के भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना की और कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने प्रकृति की उपासना के महत्व को समझाया. कहा कि प्रकृति की उपासना का यह महापर्व उन्हें इतनी व्यस्तता के बावजूद रांची से जमशेदपुर खींच लाया. उन्होंने वादा किया कि वह हर साल इस कार्यक्रम में जमशेदपुर आया करेंगे.
मंईयां सम्मान योजना की भी दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में आई महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि वह मंईयां सम्मान योजना का पैसा सभी महिलाओं के खाते में भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ जाहेर स्थान भी गए, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3