Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा चौक पर पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के इस खास मौके पर वे सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर समाज में समरसता और मानवता का संदेश देते हुए राज्यवासियों को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राज्य की खुसहाली के लिए मिलकर काम करने की अपील की, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि अमर वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाना ही उनका लक्ष्य है और इसे साकार करने के लिए राज्य के सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें –पैसे रखे जाने की सूचना पर सरला बिरला स्कूल, अनगड़ा रिसोर्ट समेत कई जगहों पर रांची पुलिस की रेड
Leave a Reply