alt="" width="300" height="204" /> चांडिल डैम आईबी में जांच करता डॉग स्क्वॉयड.[/caption] Chandil : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर रविवार को रांची से सड़क मार्ग से चांडिल पहुंच रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन करीब दोपहर 2 बजे चांडिल डैम आईबी पहुंचेंगे. जिसके बाद कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चांडिल डैम नौका विहार जाएंगे. चांडिल डैम नौका विहार में पर्यटन को बढ़वा देने को लेकर निरीक्षण करेंगे. डैम निरीक्षण के बाद सीएम हेमंत सोरेन करीब दोपहर तीन बजे अपने नानी घर धातकीडीह गांव जाएंगे. नानी घर में वे करीब दो घंटा रुकेंगे. जिसके बाद हवाई मार्ग से वापस रांची लौटने का कार्यक्रम है. जिसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला के डीसी अरवा राजकमल, एसपी प्रकाश आनंद समेत जिला के तमाम प्रशाशनिक चांडिल डैम आईबी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान डीसी अरवा राजकमल ने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. मालूम हो कि शनिवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन, सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन व विधायक बसंत सोरेन की पत्नी चांडिल के धातकीडीह गांव पहुंच चुके हैं. आज मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं. [caption id="attachment_181851" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="179" /> चांडिल डैम आईबी में डीसी अधिकारियों को निर्देश देते हुए.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment