Search

गुरुजी के श्राद्धकर्म तक नेमरा में ही रहेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Ranchi :  झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी. गुरुजी का श्राद्धकर्म 10 दिन का होगा. ऐसे में श्राद्धकर्म तक सीएम हेमंत सोरेन नेमरा गांव में ही रहेंगे.

 

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अंतिम संस्कार से जुड़ी सभी धार्मिक विधि-विधानों में पूर्ण भागीदारी का निर्णय लिया है. हेमंत सोरेन इस दौरान नेमरा में अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और पिता की स्मृतियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त करेंगे.

Uploaded Image


गौरतलब है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास नेमरा (रामगढ़) में संपन्न हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन, समर्थक और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे. हजारों लोगों की उपस्थिति ने मुख्यमंत्री को इस कठिन घड़ी में सांत्वना और संबल प्रदान किया. 

Uploaded Image

गुरू जी को अंतिम विदाई देते समय ना केवल लोगों की आंखें नम थीं, बल्कि आसमान भी रो पड़ा था. हर घर में सन्नाटा पसर गया था. इतना ही नहीं शिबू सोरेन के अंतिम दीदार के लिए रांची से नेमरा तक लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया. गुरुजी के चाहने वाले सुबह से ही सड़कों के किनारे खड़े थे.

 

बता दें कि दिशोम गुरु का श्रद्धाकर्म 10 दिन का ही होगा. परंपरा के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि जिनकी मृत्यु हो जाती है, वो तीन दिन में हवा में चले जाते हैं, इसलिए उनकी छांव तो हमलोग उनके घर ले जाएंगे. 

Uploaded Image

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp