Search

सीटेट पास अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भरोसा, नियम के तहत सरकार करेगी विचार

Ranchi :  सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. राज्य सरकार सभी की आकांक्षाओं और उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए नियम संगत प्रक्रियाओं के तहत मांगों और समस्याओं पर राज्य सरकार विचार करेगी. कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को अखिल झारखंड सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. इसे भी पढ़ें– पूजा">https://lagatar.in/jbvnl-getting-ready-for-worship-inspect-durga-puja-pandals-and-check-power-cables/">पूजा

तैयारी में जुटा JBVNL: ‘दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर बिजली तारों की जांच करें’

सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आगामी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने से पहले झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जीटेट) का आयोजन अथवा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) को जीटेट के समतुल्य मान्यता देने का अनुरोध किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि राज्य सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी.

झारखंड सशस्त्र पुलिस के सफल अभ्यर्थियों का अनुरोध

मौके पर झारखंड सशस्त्र पुलिस के सफल अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात में झारखंड सशस्त्र पुलिस विज्ञापन संख्या 02/2011 (सामान्य आरक्षी) वाहिनी संख्या-02 से 09 तक की दूसरी मेधा सूची प्रकाशित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कई अन्य लोगों से मुलाकात कर स्वयं अपने हाथों से उनका आवेदन लिया तथा उनकी समस्याओं पर यथोचित कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
इसे भी पढ़ें– चुनाव">https://lagatar.in/whether-the-intention-of-the-election-commission-is-good-or-bad-the-governor-should-clarify-the-situation-jmm/">चुनाव

आयोग का मंतव्य अच्छा हो या बुरा, स्थिति स्पष्ट करें राज्यपाल : झामुमो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp