Search

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुरुवार को हजारीबाग दौरा, तैयारी पूरी

Hazaribagh: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि 28 जुलाई को सीएम का हजारीबाग दौरा है. इस दिन सीएम केसीसी मेगा शिविर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मेगा केसीसी ऋण वितरण शिविर उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित है. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश, लाभुकों का चयन, लाभुकों को ऋण की स्वीकृति व बैंकों में लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर बैंकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के अलावा बैंकों के भी स्टॉल रहेंगे. कार्यक्रम में सभी प्रमंडल के लाभुक शामिल रहेंगे. उन्होंने एसएचजी की महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में तत्परता बरतने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-cabinet-approves-1-64-lakh-crore-package-for-bsnls-revival-approves-merger-of-bsnl-and-bbnl/">मोदी

कैबिनेट ने BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ के पैकेज पर मुहर लगायी, BSNL और BBNL के मर्जर को मंजूरी

सीएम 77 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

कहा कि इस अवसर पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिले से आए लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा. इसके अलावा सीएम 77 योजनाओं का शिलान्यास और 75 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. लगभग 58 करोड 97 लाख की लागत वाली 75 योजनाओं व लगभग 46.7 करोड़ करोड़ लागत की 77 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. बताया कि इस प्रमंडलीय मेगा केसीसी शिविर में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ स्थानीय सांसद व विधायक आमंत्रित किए गए हैं. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp