Search

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का समापन, रांची की टीम जीती

Ranchi :   तीन दिनों से चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण महिला- पुरुष फुटबॉल कप का सोमवार को समापन हो गया. छह जिलों की कुल 24 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. महिला फुटबॉल का फाइनल रामगढ़ और गढ़वा के बीच खेला गया. रामगढ़ की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की. पुरुष फुटबॉल का फाइनल रांची और लोहरदगा के बीच खेला गया, जिसमें रांची की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की. मुख्य अतिथि पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया. मौके पर जेएसएसपीएस सीईओ उमेश कुमार विद्यार्थी, पुष्पा हांसदा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

आरती कुमारी को बेस्ट प्लेयर का खिताब

बेस्ट प्लेयर का खिताब आरती कुमारी को, बेस्ट गोलकीपर सुभंता तिर्की गढ़वा, बेस्ट डिफेंडर मेघा कुमारी रामगढ़, बेस्ट प्लेयर पवन उरांव रांची, बेस्ट गोलकीपर जखन बेस्ट लोहरदगा अर बेस्ट डिफेंडर दिनेश उरांव लोहरदगा को मिला. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/ff1-2-750x536.jpg"

alt="" width="750" height="536" />

खिलाड़ी चोट लगने से हुआ बेहोश, रिम्स भेजा गया

खिलाड़ी दिवाकर उरांव चोट लगने से बेहोश हो गया. दिवाकर लोहरदगा की टीम से खेल रहा था. बेहोशी की हालत में वह लगभग 10 मिनट तक मैदान में ही पड़ा रहा. बाद में उसे रिम्स ले जाया गया. वहीं जेएसएसपीएस सीईओ उमेश कुमार विद्यार्थी ने मौके पर एंबुलेंस नहीं होने के कारण कर्मचारियों को फटकार लगायी. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/supplementary-budget-of-2926-crores-passed-in-the-assembly-the-government-has-spent-46-of-the-original-budget/">विधानसभा

में 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, मूल बजट की 46% राशि खर्च कर चुकी है सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp