आरती कुमारी को बेस्ट प्लेयर का खिताब
बेस्ट प्लेयर का खिताब आरती कुमारी को, बेस्ट गोलकीपर सुभंता तिर्की गढ़वा, बेस्ट डिफेंडर मेघा कुमारी रामगढ़, बेस्ट प्लेयर पवन उरांव रांची, बेस्ट गोलकीपर जखन बेस्ट लोहरदगा अर बेस्ट डिफेंडर दिनेश उरांव लोहरदगा को मिला.alt="" width="750" height="536" />
खिलाड़ी चोट लगने से हुआ बेहोश, रिम्स भेजा गया
खिलाड़ी दिवाकर उरांव चोट लगने से बेहोश हो गया. दिवाकर लोहरदगा की टीम से खेल रहा था. बेहोशी की हालत में वह लगभग 10 मिनट तक मैदान में ही पड़ा रहा. बाद में उसे रिम्स ले जाया गया. वहीं जेएसएसपीएस सीईओ उमेश कुमार विद्यार्थी ने मौके पर एंबुलेंस नहीं होने के कारण कर्मचारियों को फटकार लगायी. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/supplementary-budget-of-2926-crores-passed-in-the-assembly-the-government-has-spent-46-of-the-original-budget/">विधानसभामें 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, मूल बजट की 46% राशि खर्च कर चुकी है सरकार [wpse_comments_template]
Leave a Comment