Search

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल : बालक वर्ग में पाकुड़ और बालिका वर्ग में दुमका की टीम बनी चैंपियन

Dumka :  मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका जोनल स्तरीय 2021 का आयोजन दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में किया गया. जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर इसका शुभारंभ किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन में रहकर खेलने का संदेश दिया. 18 से 21 दिसंबर तक दुमका में आयोजित जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संथाल परगना के छह जिला ,साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, दुमका एवं गोड्डा जिले से चयनित बालक एवं बालिका विजेता एवं उपविजेता टीमों ने भाग लिया. मंगलवार को बालक एवं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया. इसे भी पढ़ें-मानगो">https://lagatar.in/campaign-against-encroachers-in-mango-corporation-area-10-thousand-fine-recovered-from-builder/">मानगो

निगम क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान, बिल्‍डर से वसूला 10 हजार जुर्माना

विजेताओं को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान किये गये

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/14-9.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बालिका वर्ग में दुमका की टीम ने एकतरफा मुकाबले में जामताड़ा को 4-0 पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं बालक वर्ग में जोनल स्तरीय चैंपियन होने का गौरव पाकुड़ की टीम को प्राप्त हुआ. पाकुड़ की टीम ने गोड्डा की टीम को 2-1 के अंतर हराकर कर जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला विजेता और उपविजेता बालक एवं बालिका दोनों ही टीम को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, गोड्डा के डीएसओ राहुल जी आनंद जी, जिला खेलकूद संघ सचिव उमा शंकर चौबे, फुटबॉल संघ के सचिव हाबिल ग्लैट्सन सोरेन, जिला तीरंदाजी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष के एन सिंह, देवीधान टूडू, रीता मिंज, खेल संयोजक अनिल कुमार मराण्डी, खेल निर्णायक- पलटन मुर्मू, विश्वनाथ मराण्डी, निर्मल मुर्मू, वीरेंद्र टूडू, तकनीकी पदाधिकारी ठाकुर हंसदा, रविंद्र मराण्डी, राज मुर्मू एवं सभी रेफरी गण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp