Search

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: आधार लिंक की समय सीमा बढ़ी

Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार ने आधार लिंक की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है. इससे योजना की लाभुक महिलाओं को राहत मिलेगी और वे अपने खातों में राशि प्राप्त कर सकेंगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-case-io-will-get-mobile-for-four-years-home-department-issued-resolution/">झारखंड

: केस IO को चार साल के लिए मिलेगा मोबाइल, गृह विभाग ने जारी किया संकल्प

अब तक क्या हुआ

- दिसंबर 2024 में हुई विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने इस योजना के लिए अनुपूरक बजट पेश किया था. - 27 दिसंबर को सभी जिलों को 5225 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी गई. - 14 अक्तूबर 2024 को जारी संकल्प के अनुसार, दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक 5900 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान लगाया गया था. - 6 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में 56.61 लाख महिला लाभुकों के खातों में दिसंबर माह की 1415.44 करोड़ रुपये की राशि भेजी थी. - आधार लिंक की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है.

योजना की विशेषताएं

- योजना के तहत 59 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा. - आधार लिंक की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया गया है. - योजना के लिए 5225 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. - फर्जी तरीके से लाभ लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें -फरार">https://lagatar.in/absconding-aap-mla-amanatullah-khan-wrote-a-letter-to-delhi-police-commissioner-i-havent-run-away-anywhere/">फरार

विधायक अमानतउल्ला खान ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा! मैं कहीं भागा नहीं हूं…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp