: धान के बीज के दाम 20% तक बढ़े, खेती- किसानी पर महंगाई का दिख रहा असर
रोजगार गारंटी स्कीम और बेरोजगारी भत्ता
योजना में प्रावधान है कि काम की मांग करनेवाले किसी रजिस्टर्ड श्रमिक को 15 दिनों के अंदर रोजगार की मंजूरी नहीं मिलती है, तो वह बेरोजगारी भत्ते का हकदार होगा. यह भत्ता पहले माह न्यूनतम मजदूरी का एक चौथाई, दूसरे माह न्यूनतम मजदूरी का आधा और तीसरे माह से न्यूनतम मजदूरी के बराबर होगा. जरूरी है कि मजदूर ने अपना रजिस्टर्ड कराया हो. साथ ही वैसे ग्रामीण श्रमिक, जो मजदूरी करने शहर आते हैं एवं जिनका मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं
मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक योजना लाने का उद्देश्य बहुउद्शीय है. इसमें शामिल हैं-- गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा.
- पोषण के अवसर बढ़ाना और उनके जीवन में सुधार लाना.
- शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, स्वच्छता और शुद्ध वातावरण का सृजन करना.
- शहरी क्षेत्रों में हरियाली का विस्तार करना.
- शहरी क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं के ससमय पूरा होने की गारंटी करना. विभिन्न संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों का बेहतर रख-रखाव करना भी उसमें शामिल है.
के रवैये के कारण भ्रष्टाचारी मिटा रहे सबूत, विशाल चौधरी भी गायब, कहीं हत्या तो नहीं हो गई- निशिकांत [wpse_comments_template]

Leave a Comment