Search

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना : 2 साल में 72130 जॉब कार्ड बने, 1203693 दिन के काम का आवंटन

Ranchi: मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत झारखंड के 50 नगर निकायों में अबतक अकुशल शहरी श्रमिकों को 12,03693 दिनों का काम दिया जा चुका है, जबकि 72130 अकुशल श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाया जा चुका है. जॉब कार्ड के लिए 76763 आवेदन आये थे. कोराना काल में जब शहरी अकुशल श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया था तब 14 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की शुरुआत की गई थी.

जनवरी 2022 से योजना में तेजी लाई गई

शहरी जनसंख्या के गरीबी रेखा के नीचे के 31 प्रतिशत लोगों को मनरेगा की तरह 100 दिन का रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. दिसंबर 2021 तक योजना की प्रगति काफी धीमी थी. 16 महीने में कई निकाय जॉब कार्ड और रोजगार देने में टारगेट से 75 फीसदी पीछे चल रहे थे. आवेदन करने की जानकारी नहीं होने के कारण कई जरूरतमंद योजना से वंचित थे. जनवरी 2022 से योजना में तेजी लाई गई. नगरीय प्रशासन निदेशालय की ओर से राज्य के सभी 50 नगर निकायों में शिविर लगाकर मजदूरों को योजना की जानकारी दी गई और उनसे आवेदन कराया गया. अब धीरे-धीरे इस योजना से शहरी मजदूर आत्मनिर्भर और सशक्त हो रहे हैं.

आवेदक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के भी हकदार 

श्रमिकों को सुरक्षित रोजगार देने के अलावा इस योजना का दूसरा लक्ष्य ये है कि इसके माध्यम से प्रदेश की संपदा को और बेहतर और सशक्त किया जा सके. टिकाऊ रोड, कैनाल, तालाब, कुआं, इमारतें, पार्क का निर्माण और पौधे लगाने जैसे बहुउयोगी कार्य भी इसके तहत हो रहे हैं. योजना के तहत निर्धारित श्रेणियों में कार्य उपलब्ध नहीं हो पाने पर आवेदक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के भी हकदार हैं. इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-asked-nitish-is-rjds-corruption-over-now-why-cheated/">बीजेपी

ने नीतीश से पूछा, क्या अब खत्म हो गया राजद का भ्रष्टाचार, क्यों दिया धोखा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp