Search

मुख्यमंत्री एकादश बनाम स्पीकर एकादश क्रिकेट मैच 26 को

Ranchi: 26 मार्च सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच क्रिकेट मैच होगा. मुख्यमंत्री एकदाश के कप्तान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. वाइस कैप्टन प्रदीप यादव होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री एकादश में कुमार जयमंगल सिंह, इरफान अंसारी, विकास मुंडा, अमित महतो, आलोक सोरेन, अरूप चटर्जी, राजेश कच्छप, संजीव सरदार, भूषण बाडा, दशरथ गगरई, समीर मोहंती और जगत मांझी होंगे. टीम मैनेजर संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर होंगे. स्पीकर एकादश के कप्तान विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो होंगे. सीपी सिंह टीम के मैनेजर होंगे. इस टीम में नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया, राज सिन्हा, अमित यादव, कुमार उज्जवल, शत्रुध्न महतो, प्रकाश राम, प्रदीप प्रसाद, जयराम महतो, निर्मल महतो, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, रौशन लाल चौधरी, सत्येंद्रनाथ तिवारी, जर्नादन पासवान और सरयू राय को शामिल किया गया है. स्पीकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी दोनों पक्ष को खेलवाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल

गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp