Ranchi : देश के पहले और वर्तमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान पहली बार रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर काफी संख्या में मौजूद पूर्व सैनिकों तथा सैन्य अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
जनरल अनिल चौहान का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हो रहा है, जिससे इसे विशेष रणनीतिक महत्व भी मिल रहा है. इस ऑपरेशन ने देश के सैन्य नेतृत्व की सुदृढ़ता को दर्शाया. सीडीएस का रांची आना एक मजबूत संदेश है.
डिफेंस एग्जीबिशन एंड सेमिनार का आयोजन
जनरल चौहान का यह दौरा रांची के खेलगांव में आयोजित तीन दिवसीय डिफेंस एग्जीबिशन एंड सेमिनार के मद्देनज़र है, जिसमें वे रक्षा क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों, सैन्य रणनीतियों और युवाओं की भागीदारी जैसे विषयों पर संवाद करेंगे. यह पहली बार है जब झारखंड की धरती पर इतनी बड़ी रक्षा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है.
झारखंड के लिए एक नया मंच
इस आयोजन के जरिए झारखंड की राजधानी रांची राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रक्षा विमर्श में एक प्रमुख स्थान हासिल कर रही है. राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय की साझा पहल से यह आयोजन न केवल राज्य के युवाओं को अवसर देगा, बल्कि झारखंड को नीति-निर्माण में अधिक भागीदारी दिलाने की दिशा में भी कदम है.
क्या है आयोजन की फैक्ट फाइल
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास: तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में रक्षा अनुसंधान एवं विकास, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्वदेशी हथियार निर्माण, और सैन्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
• देश-विदेश के रक्षा विशेषज्ञ: इस मौके पर देश-विदेश के रक्षा विशेषज्ञ, सैन्य अधिकारी, रक्षा कंपनियां और छात्र भाग लेंगे.
• राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी नवाचार: यह आयोजन झारखंड को राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है.
Leave a Comment