Chouparan : चौपारण प्रखंड की झापा पंचायत के दानगुरी में शनिवार को फुटबॉल देकर खिलाड़ियों को मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने प्रोत्साहित किया. साथ ही पंचायत के बेलाटाल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उसमें फीता काट कर और किक मारकर मैच का उद्घाटन किया. कांजिया और बेंदूवरा की टीम के बीच पहला मुकाबला हुआ. इसे भी पढ़ें :चतरा">https://lagatar.in/chatra-revelation-of-the-murder-case-in-itkhori-brother-in-law-was-killed-for-two-years-at-the-behest-of-the-sister/">चतरा
: इटखोरी में हत्याकांड का खुलासा, बहन के इशारे पर दो सालों ने की थी जीजा की हत्या [wpse_comments_template]
चौपारण में मुखिया प्रतिनिधि ने बांटे फुटबॉल, टूर्नामेंट का किया आयोजन

Leave a Comment