Search

आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए मुख्यसचिव और डीजीपी ने सभी डीसी, एसपी को दिये निर्देश

Ranchi: आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी डीसी, एसपी को निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि शनिवार को रांची समेत राज्य के सभी जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में राज्य पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी शामिल थे. वहीं जिलों के सभी डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में जुड़े थे.

हाई अलर्ट रहने का दिया निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिले के एसपी और डीसी को जिलों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया है ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके. समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर खास जोर दिया गया. इसे भी पढ़ें- मरीज">https://lagatar.in/after-the-death-of-the-patient-the-ruckus-of-the-relatives-in-the-orchid-hospital-sabotage/">मरीज

की मौत के बाद आर्किड हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़ की
इस दौरान राजधानी की पुलिस को निर्देश दिया गया कि भविष्य में मोरहाबादी मैदान में हुए गैंगवार जैसी वारदात न हो इसके लिये पेट्रोलिंग बढ़ाया जाये, चेक नाका लगाने के अलावा खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाये. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सभी जिलों के एसपी और डीसी को यह हिदायत दी है कि वे अपने काम के प्रति जिम्मेवार बने और उन्होंने साफ साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सड़कों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जाएं

मुख्य सचिव के ने कहा कि सभी जिलों के असामाजिक तत्वों की पहचान करके ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाये. भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजार बैंक-अस्पतालों के करीब और इन्हें जोड़ने वाली सड़कों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जाएं. शाम ढलते ही जिन स्थानों पर सन्नाटा पसरने लगता है. वहां, भी पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए. पुलिस-प्रशासन की सक्रियता इस प्रकार रखनी है कि इससे अपराधियों में खौंफ बढ़े और आम लोगों में सुरक्षा का भाव आये. इसे भी पढ़ें- Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-oncocare-center-inaugurated-specialist-doctors-of-us-will-consult/">Ranchi

Oncocare Centre का उद्घाटन, यूएस के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श
[wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp