Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर राज्य में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय सम्मेलन (23 और 24 अगस्त) का भव्य आगाज डोरंडा के जैप 1 स्थित शौर्य सभागार में हुआ. मुख्य सचिव श्री एल खियांग्ते ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर गृह सचिव, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी सुमन गुप्ता के अलावा कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना और महिला नागरिकों के लिए पुलिसिंग को अधिक बेहतर बनाना है. एक महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति से महिलाएं अपनी समस्याओं को बिना हिचकिचाहट के साझा करने के लिए प्रोत्साहित हों. साथ ही महिला अधिकारी की जिम्मेदारी में कोई महिला अपनी समस्याओं को स्वतंत्र रूप से बताने से हिचकिचाये नहीं.
इन छह मुख्य मुद्दे पर होगी चर्चा :
- – पुलिस और कल्याण मामले में महिलाओं के लिए न्यूनतम सुविधा.
- – प्रशिक्षण की आवश्यकताएं और दृष्टिकोण में परिवर्तन.
- – पुलिस बल में महिलाओं की उन्नति का समर्थन करने वाली नीतियां.
- – पुलिस में महिलाओं के लिए जीवन शैली प्रबंधन.
- – पुलिस में महिलाओं के लिए फोरम.
- – समाज में योगदान.
सम्मेलन के समापन के दौरान शामिल होंगे सीएम और कल्पना सोरेन
सम्मेलन के समापन यानी 24 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन शामिल होंगे. 23 अगस्त यानी आज यह सम्मेलन 12.15 से शुरू होगी और पांच बजे शाम तक चलेगी. वहीं दूसरे दिन 24 अगस्त को यह सम्मेलन सुबह के 9.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 2.30 बजे इसका समापन होगा.
सम्मेलन की थीम है महिला पुलिस, सेवा, सुरक्षा व सम्मान
इस सम्मेलन की थीम महिला पुलिस, सेवा, सुरक्षा व सम्मान है. सम्मेलन में महिला पुलिस को कार्य स्थल पर होने वाली परेशानी, आवश्यकताओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा. विशेष तौर पर महिला अधिकारियों की चुनौती, उपलब्धि और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी. डीजीपी ने बताया कि पुलिस सम्मेलन में राज्य की पुलिस के सभी जिला और इकाई से आरक्षी, हवलदार, जमादार, दरोगा, इंस्पेक्टर, डीएसपी सम्मिलित होंगे. डीजीपी के अनुसार महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह खुला मंच होगा, जहां वे अपनी समस्याओं का खुलकर जिक्र करेंगी.
Leave a Reply