Ranchi: झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब की सवारी करेंगी. साथ ही उनके कारकेड में दो महिंद्रा बोलेरो न्यू टॉप मॉडल भी शामिल किए जाएंगे. प्रशासी पदवर्ग समिति ने इसकी अनुंशंसा की है. समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं, जबकि सदस्य के रूप में विकास आयुक्त, कार्मिक सचिव, वित्त सचिव और योजना विकास के सचिव सदस्य हैं. समिति ने मुख्य सचिव के कारकेड में दो महिंद्रा बोलेरो न्यू टॉप मॉडल शामिल करने की अनुशंसा की है.
इसे भी पढ़ें – एनकाउंटर को लेकर चर्चा में झारखंड, 75 दिनों में आलोक, अमन व अनुज ढेर, कई हुए घायल
सीएम की सुरक्षा कारकेड में टोयटा कैमरी होगा शामिल
प्रशासी पदवर्ग समिति ने सीएम की सुरक्षा कारकेट में नई टोयटा कैमरी को शामिल करने की अनुशंसा की है. साथ ही कहा है कि पूर्व से उपलब्ध वैसे सभी वाहन, जो रद्दीकरण योग्य हैं को रद्दीकृत कर नीलामी की जाये और नीलामी की राशि कोषागार में जमा किया जाये.
वाहन की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. जेम पोर्टल पर वाहन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में वित्त विभाग द्वारा अधिसूचित झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विस मैनुअल में निहित प्रावधान के तहत में नियमानुकूल क्रय की कार्रवाई की जाएगी.
मंत्रिमंडल सचिवालय के लिए टोयटा वेलफायर की होगी खरीद
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) में नयाचार कार्यों के लिए एक टोयटा वेलफायर वाहन की खरीद की जाएगी. प्रशासी पदवर्ग समिति ने इस वाहन के भी क्रय की अनुशंसा की है.
इसे भी पढ़ें – अन्य मेडिकल कॉलेजों के 2022 बैच के छात्र थर्ड ईयर में पहुंचे, MGM के छात्र की परीक्षा अब तक नहीं