Medininagar: पांडु थाना क्षेत्र के लवरपांडु में जामुन तोड़ने के विवाद में वृद्ध की पिटाई से बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार है. जानकारी के अनुसार गांव का ही बच्चा अंकित कुमार अपने गोतिया में राजेश्वर महतो के पेड़ से जामुन तोड़ रहा था. इस दौरान राजेश्वर का पोता भी मौके पर मौजूद था. किसी बात को लेकर अंकित और राजेश्वर के पोते के बीच बहस हो गई. जानकारी मिलने के बाद राजेश्वर मौके पर पहुंचे और अंकित की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई बाद गंभीर रूप से जख्मी अंकित को इलाज के लिए बिश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था और वहां से अंकित को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार राजेश्वर के साथ पहले से जमीन समेत कई मामले को लेकर विवाद चल रहा था. जामुन तोड़ने के दौरान राजेश्वर ने पुरानी रंजिश का गुस्सा अंकित पर निकाला और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पांडू इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने बताया कि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली है. जिसमें छानबीन की जा रही है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-approval-of-40-proposals-including-200-units-of-free-electricity-to-domestic-consumers-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees/">झारखंड
कैबिनेट: घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली,राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सहित 40 प्रस्तावों पर मुहर [wpse_comments_template]
पलामू: जामुन तोड़ने पर बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला

Leave a Comment