Search

मेदिनीनगर: चेकडैम में डूबने से बच्चे की मौत

   
Medininagar: छतरपुर के बगैया गांव के समीप बने एक चेकडैम में डूबने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे का नाम अंकुश है, जो कउअल टोला बीहड़ के मंजय यादव का पुत्र बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गांव के अन्य बच्चों के साथ यह बच्चा भी चेकडैम में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. अन्य बच्चों ने घर जाकर इसकी सूचना परिजनों को दी. बच्चे के परिजन और ग्रामीण आये तब बच्चे का शव निकाला गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें - बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-dirty-drbaharagora-dirty-drain-water-flowing-on-the-road-problems-increasedain-water-flowing-on-the-road894347-2/">बहरागोड़ा

: सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, परेशानी बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp