Search

मेदिनीनगर सम्प्रेक्षण गृह में डायरिया से बच्चे की मौत

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर सम्प्रेक्षण गृह में गुरुवार को डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई. उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को दोपहर बाद उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/what-is-reason-behind-giving-posts-in-board-corporations-one-and-half-dozen-leaders-jharkhand-bjp/">झारखंड

भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं को बोर्ड निगमों में पद देने के पीछे की क्या है वजह         

पाटन पुलिस ने रेस्क्यू किया था

बताया जाता है कि तीन दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी. इलाज के लिए उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शहर थाना पुलिस ने शव के पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि पिछले साल मई में उसे पाटन थाना की पुलिस ने रेस्क्यू किया था. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. दो महीने पहले भी बाल गृह के एक नाबालिग की मौत हुई थी. इसे भी पढ़ें-  देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की           
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp