Ranchi : राजधानी रांची में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. पिछले एक साल के दौरान इससे संबंधित कई मामले सामने आये हैं. गिरोह खासकर रेलवे स्टेशन और अस्पतालों को अपना निशाना बना रहा है. हालांकि रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन घटनाओं में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर बच्चों को सकुशल बरामद भी करने का काम किया है. रांची ही नहीं, बल्कि झारखंड के कई जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोरी की खबरें तेजी से फैली हैं
झारखंड में बच्चा चोर गिरोह की वारदातें
-24 जुलाई 2024: रांची के रेलवे स्टेशन की सीढ़ी के पास से एक बच्चे को चोरी कर लिया गया था.
-10 मई 2024: रांची के अशोक नगर स्थित चटर्जी नर्सिंग होम से एक बच्ची को अगवा करने का प्रयास किया गया था.
-12 मई 2024: रांची रेलवे स्टेशन से नौ महीने के बच्चे को एक अज्ञात महिला और दो पुरुषों ने चोरी कर लिया था.
-22 अक्टूबर 2023: रांची के हरमू रोड स्थित बिजली ऑफिस से एक बच्चे को चोरी कर लिया गया था.
–24 अक्टूबर 2024: रांची के रिम्स अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी की घटना सामने आयी थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.