Dhanbad : झारखंड बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अकिंचन आभा अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को धनबाद पहुंचीं. वह दो दिनों तक धनबाद में रहकर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल संरक्षण के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगी. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दिल्ली जाने के क्रम में धनबाद में रुकी हैं. वह अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बाल संरक्षण की स्थिति का आकलन करेंगी. बाल संरक्षण आयोग के कार्यों व नियमों के के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. ताकि जिले में बाल संरक्षण कार्यों में और तेजी लाई जा सके और बच्चों के हित में बेहतर कदम उठाए जा सकें.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिले में बाल संरक्षण के कार्यों में और गति आए और बच्चों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके. जिले में बाल कल्याण की दिशा में नई पहल होगी और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में झारखंड जगुआर ने बनायी अलग पहचानः DGP
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3