Search

बाल संरक्षण संस्था और दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण की होगी नियुक्ति, आदेश जारी

`मिशन वात्सल्य` योजना के तहत झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था में होगी नियुक्तियां

Ranchi :  केंद्र सरकार की `मिशन वात्सल्य` योजना के तहत झारखंड में बच्चों की देखरेख और संरक्षण के लिए कुछ नई नियुक्तियां की जायेंगी. इसके अंतर्गत झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था (महिला, बाल विका एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) में संविदा के आधार पर तीन कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति होगी, जिसमें एसटी, एससी और बीसी वन के एक-एक पद शामिल हैं.

इसके अलावा, लेखा अधिकारी, लेखापाल और लेखा सहायक के लिए एक-एक पद पर नियुक्तियां की जायेंगी, जो सभी जनरल श्रेणी के होंगे. राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण में दो पदों पर भी नियुक्ति होगी, जिसमें कार्यक्रम प्रबंधक और कार्यक्रम सहायक शामिल हैं, और ये भी जनरल श्रेणी के होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp