Search

बाल संरक्षण बहुत ही आवश्‍यक: डीसी लातेहार

Latehar: उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने गुरुवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्‍त ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित खोलने एवं प्रत्येक दिन केंद्रों की जियो-टैग की गई तस्वीरें ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया. उन्‍होंने केंद्रों में सेविका एवं सहायिका के रोस्टर तैयार करने और रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि बाल संरक्षण बहुत जरूरी है. इसके लिए सभी को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है. बैठक में उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की अद्यतन जानकारी ली. आंगनबाड़ी केंद्र भवन की भौतिक स्थिति से भी अवगत हुए. इसके अलावा पोषण ट्रैकर ऐप, आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरण, विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का मानदेय तथा मिशन वात्सल्य योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की और कई आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. समर अभियान की समीक्षा के दौरान उन्‍होने समर अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, युवतियों, गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उपचार के लिए एमटीसी भेजने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्‍त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को देने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया. मिशन वात्सल्य व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मिशन वात्सल्य के तहत 246 बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने बाल कल्याण समिति को सभी प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया. अनाथ बच्चों को चिन्हित कर स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रेणु कुमारी समेत जिले के कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-convict-tahawwur-rana-appeals-to-us-sc-dont-send-me-to-india-i-am-a-pakistani-muslim-will-be-tortured/">मुंबई

हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा की अमेरिकी SC से गुहार, भारत न भेजें, पाकिस्तानी मुस्लिम हूं, प्रताड़ित करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp