महिलाओं के चेयर रेस में मनीषा अग्रवाल बनी विजेता
ड्राइंग कॉम्पीटिशन में राधिका अग्रवाल प्रथम और श्रीनिका पाल अग्रवाल रही दूसरे स्थान पर
Ranchi : ‘शुभम संदेश’ हिंदी दैनिक ने रविवार को लालपुर थाना क्षेत्र के उद्धव बाबू लेन के एफएन टावर अपार्टमेंट में मुहल्ला इवेंट का आयोजन किया. ‘शुभम संदेश’ के इस आयोजन में सोसाइटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस आयोजन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. बच्चों के चेयर रेस कॉम्पीटिशन में केशु अग्रवाल, रूचि, कार्तिक, कौशल, राधिका अग्रवाल समेत कई बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. जिसमें राधिका अग्रवाल को विजेता घोषित किया गया. वहीं ड्राइंग कॉम्पीटिशन में भी कई बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने ड्राइंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. राधिका अग्रवाल को प्रथम और श्रीनिका पाल चौधरी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.

इसे भी पढ़ें : 50 ओवर के मैच को कंगारुओं ने 11 ओवर में ही किया खत्म, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने ढाया कहर
इसी तरह महिलाओं के चेयर रेस कॉम्पीटिशन में सोसाइटी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबने खूब मजे भी किए. इस रेस में मनीषा अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. इस पूरे कार्यक्रम को गजानंद ज्वेलर्स ने स्पॉन्सर किया. गजानंद ज्वेलर्स राजधानी रांची के महात्मा गांधी रोड, सर्जना चौक के पास स्थित परिवार हाईट्स के प्रथम तल्ले पर है.
[wpse_comments_template]