Search

सांता क्लॉज बन बच्चे ने बांटी टाफियां, विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में मना क्रिसमस

[caption id="attachment_207133" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22-chrismas-1-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> कार्यक्रम प्रस्‍तुत करतीं विवेेकानंद स्‍कूल की छात्राएं[/caption] Jamshedpur: मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में क्रिसमस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंट जोसफ कम्युनिटी कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर टेसी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आज़ादनगर शान्ति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान और सिस्टर रेशमा मौजूद थीं.

जॉय टू द वर्ल्ड और जिंगल बेल पर सभी लोग थिरक उठे

कार्यक्रम में बच्चों ने जीसस के जीवन पर आधारित स्पीच दिये, क्रिसमस कैरल और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. जॉय टू द वर्ल्ड और जिंगल बेल पर सभी लोग थिरक उठे. सांता क्लॉज बने बच्चे ने सबको टॉफी और उपहार बांटे. स्कूल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंट जोसफ कम्युनिटी कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर टेसी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आज़ादनगर शान्ति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान और सिस्टर रेशमा मौजूद थीं.

सर्वधर्म समभाव पर आधारित स्कूल की परंपरा की सराहना

मुख्य अतिथि सिस्टर टेसी ने क्रिसमस पर अपना वक्तव्य में बच्चों को आपसी एकता और सद्भाव से रहने का संदेश दिया. मुख्तार आलम खान ने भी सर्वधर्म समभाव पर आधारित इस स्कूल की परंपरा की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन फ़ैज़ा फातमा और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp