- बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल में अफरा-तफरी, बिना सूचना के बच्चों को रोके रखने पर अभिभावकों में नाराजगी
Ranchi : बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब VVIP काफिले के गुजरने के कारण स्कूल की छुट्टी लगभग 20 मिनट देर से दी गई. सामान्यतः जहां 2:30 बजे छुट्टी होती है, वहीं आज बच्चों को करीब 2:52 बजे बाहर निकाला गया.
इस दौरान तेज धूप में बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल गेट के बाहर खड़े अपने बच्चों का इंतजार करते रहे. कोई छांव तलाश रहा था, तो कोई गेट की ओर चिंतित नजरों से देख रहा था. अचानक मिली सूचना ने बच्चों और अभिभावकों दोनों को परेशान कर दिया.
अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर सुरक्षा कारणों से देरी होनी थी तो स्कूल प्रबंधन को पहले ही सूचित करना चाहिए था. मिली जानकारी के अनुसार, VVIP का काफिला स्कूल के सामने से गुजरना था, इसी कारण एहतियातन यह कदम उठाया गया. लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की सुविधा के प्रति जिम्मेदारी आखिर किसकी है. प्रशासन की या स्कूल की?
Leave a Comment