Ranchi: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के गाढ़ा टोली, शांति नगर, कडरू बस्ती व कडरू पुलटोली में जागरूकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें चाइल्ड राइट एंड यू द्वारा संचालित रिमेडियल क्लास सेंटर के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए कई स्लोगन के नारे लगाए. जिसमें ”पर्यावरण को बचाना है धरती को स्वर्ग बनाना है”, ”पेड़ लगाना है वरदान, एक पेड़ 10 पुत्र के समान” और ”सांस हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम” जैसे स्लोगन शामिल थे. इस दौरान बच्चों ने लगभग 300 घर घूमकर लगभग 500 लोगों को पर्यावरण के महत्व को स्लोगन के माध्यम से समझाया. फेरी के बाद बॉल संगठन के लीडर समेत कुछ लोगों ने अपनी-अपनी बस्तियों में फलदार (आम, लीची, कटहल) पौधों को लगाया. इस कार्यक्रम में चार बस्तियों के लगभग 60 बच्चे व 20 समुदाय के लोगों ने भाग लिया. सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु खलखो, चाइल्ड राइट एंड यू कोलकाता के प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर अविनाश कुमार दुबे, रिमेडियल क्लास टीचर सनी कुमार राम व अंकिता कुमारी नायक ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – ट्रांसफॉर्मर बदलने से ग्रामीणों को मिली राहत