चमकी बुखार की चपेट आ सकते हैं झारखंड के बच्चे, सूबे के 61% बच्चों को नहीं लगा है JE का टीका
Ranchi : झारखंड का स्वास्थ्य विभाग कोविड के चक्कर में बच्चों को अन्य बीमारियों से सुरक्षित रखने वाला टीका लगाना भूल गया है. अब जब बीमारी के पनपने का समय नजदीक आ गया है, तो विभाग को टीकाकरण याद आ रहा है. जिस जैपनीज इंसेफ्लाइटिस (चमकी और दिमागी बुखार) ने बिहार और यूपी के हजारों बच्चों को काल के गाल में समा दिया है, राज्य का स्वास्थ्य विभाग उसे लेकर लापरवाह बना हुआ है. झारखंड में अप्रैल के बाद बच्चों को इसके टीकाकरण की सुध लेने वाला कोई नहीं है. अप्रैल में जारी निर्देश के बाद मई तक जेई-1 का टीका 48% बच्चों को और जेई-2 का टीका 39% बच्चों को लग सका है. अब विभाग ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसके आच्छादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - PM">https://lagatar.in/on-june-25-pm-modi-will-review-the-light-house-project-team-from-delhi-test-run-begins/93103/">PM
इसे भी पढ़ें - शारदा">https://lagatar.in/jitch-regarding-school-fees-in-sharda-global-school-parents-met-dc/93075/">शारदा

Leave a Comment