Search

अच्छे स्कूल में पढ़ेंगे जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही महिलाओं के बच्चे

Ranchi: अच्छे स्कूल में पढ़ेंगे जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही महिलाओं के बच्चे. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में सजा काट रही महिलाओं ने आग्रह की थी कि उनके बच्चों को जेल से बाहर अच्छी शिक्षा मिले. सजा काट रही चार महिलाओं के आवेदन पर सहमति देते हुए जेल प्रशासन ने सजायाफ्ता महिलाओं के चार बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बाल कल्याण समिति रांची इकाई से आग्रह किया. जिसे बाल कल्याण समिति ने जेल प्रशासन के आग्रह को स्वीकार किया. शनिवार को बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद सीडब्ल्यूसी की टीम ने चार बच्चों को जेल से लेकर बाहर आया है. अब आगे इन बच्चों की देखभाल और पढ़ाई बाल कल्याण समिति के द्वारा की जाएगी. फिलहाल चारो बच्चे बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रहेंगे. इसे भी पढ़ें- इस">https://lagatar.in/skilled-artisans-of-the-district-will-get-work-through-this-app-annapurna-devi/">इस

एप के माध्यम से जिले के कुशल कारीगरों को काम मिलेगा : अन्नपूर्णा देवी

आवासीय स्कूल में नामांकन कराया जाएगा

चारों बच्चों का नामांकन आवासीय स्कूल में कराया जाएगा. गौरतलब है कि सिमडेगा जिले की आजीवन कारावास की सजा काट रही अनिता बा ने कहा कि मेरी बेटी मेरे साथ जेल में है, जिसकी उम्र पांच साल है, जबकि मैं वर्ष 2018 से जेल में बंद हूं. इसलिए आग्रह है कि मेरी बेटी को शिक्षा दिलाने की पहल शुरू की जाए. लातेहार की सुनिता देवी वर्ष 2019 से सजा काट रही है. उसने कहा कि मेरी चार वर्ष दो माह की बेटी है. जेल के बाहर ऐसा कोई नहीं है, जो मेरी बेटी की देखरेख कर सके. इसलिए मेरी बेटी की शिक्षा-दीक्षा सीडब्ल्यूसी के अधीन करायी जाए. सिमडेगा की सुरजीत बा भी वर्ष 2018 से जेल में बंद है. उसने आग्रह किया है वह गरीब परिवार से है और कोई मदद नहीं मिल रहा है. इसलिए मेरे पांच साल के बेटे का स्कूल में नामांकन कराया जाए. इसके अलावा खूंटी की असरिता मुंडाईन ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी छह वर्षीय बेटी का उचित लालन- पालन के साथ उसे शिक्षा से जोड़ा जाये. इसे भी पढ़ें-23">https://lagatar.in/bjp-state-working-committee-meeting-to-be-held-on-november-23-current-political-situation-including-anti-hemant-policies-will-be-discussed/">23

नवंबर को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, हेमंत विरोधी नीतियों सहित वर्तमान राजनीतिक हालातों पर होगी चर्चा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp