हरे रंग के परिधान में स्कूल पहुंचे बच्चे, गीत-नृत्य के साथ झूलों का उठाया लुत्फ़
Dhanbad : हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में शुक्रवार 18 अगस्त को `सावन दिवस` मनाया गया. स्कूल के उप प्राचार्य मिली शर्मा ने बताया कि सावन दिवस के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता लाना और दैनिक व सांस्कृतिक जीवन में सावन के महीने का महत्व बताना था. सभी बच्चे प्रकृति की हरितिमा को दर्शाने के लिए हरे रंग के परिधान में स्कूल पहुंचे. बच्चों ने झूला झूलकर सावन के गीत गाए, नृत्य किया. कुछ बच्चियों ने मेंहदी लगाकर `सावन दिवस` मनाया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-outsourcing-companys-work-stalled-due-to-the-demand-of-employment-to-the-unemployed/">यहभी पढ़ें : धनबाद : बेरोजगारों को नियोजन की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य किया ठप [wpse_comments_template]
Leave a Comment