सेमिनार में बाल तस्करी, बाल यौन शोषण पर भी बच्चों को दी गई जानकारी
Katras/Baghmara : उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया में बुधवार 19 जुलाई को झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की ओर से बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी व बाल यौन शोषण पर रोकथाम के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापिका योगमाया कुमारी ने स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह सामाजिक व कानूनन अपराध है. यह बच्चों का बचपन छीन लेता है. समाज में इस कुरीति का हमें व्यापक स्तर पर विरोध करना चाहिए. बाल मजदूरी को भी अभिशाप बताते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाना भी जुर्म है. ऐसी सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाई गई.
मौके पर इस मौके पर सहिया सीता देवी, फील्ड कोऑर्डिनेटर मोहन रजक, सहायक शिक्षक मनीष कुमार साहू, सहायक अध्यापक मनोज कुमार महतो, निमाई चंद्र मंडल, राजकिशोर मंडल, कृष्णा लोहार, राखी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, रीना कुमारी, राज मुन्नी कुमारी, कोमल कुमारी, रेखा कुमारी, राज नंदनी कुमारी, संजू कुमारी, राज विशाल कृष्णा सूरज आदि बच्चों ने भाग लिया
यह भी पढ़ें : धनबाद : कैश क्रेडिट लिंकेज में 56 लाख व स्टार सखी लोन में 10 लाख रुपए स्वीकृत
Leave a Reply