Search

अंतरिक्ष में पैदा होंगे बच्चे, धरती पर मनायेंगे हॉलीडे, जेफ बेजोस ने की भविष्यवाणी

LagatarDesk :    दुनिया के सबसे रईस शख्स जेफ बेजोस ने ऐसी भविष्यवाणी की है कि आप भी सुनकर हैरान रह जायेंगे. जेफ बेजोस ने कहा है कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में इंसान पैदा होगा. यही नहीं अंतरिक्ष में पैदा हुआ इंसान धरती पर छुट्टी मनाने आयेगा. यानी आने वाले दिनों में धरती एक हॉलीडे स्पॉट होगा. एक प्रोग्राम में दौरान बेजोस ने अंतरिक्ष को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की.

ब्‍लू ओरिजिन के प्रोग्राम में बेजोस ने रखी अपनी राय

वॉशिंगटन में ब्‍लू ओरिजिन के भविष्‍य को लेकर आयोजित एक चर्चा में बेजोस ने कंपनी की योजनाओं, अंतरिक्ष में खोज, धरती को बचाने जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी. आपको बता दें कि जेफ बेजोस की स्‍पेस कंपनी ब्‍लू ओरिजिन है. हाल ही में जेफ बेजोस ने अपनी इस कंपनी के जरिए अंतरिक्ष की सैर की थी.  ऐसे में उनकी ये भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है. इसे भी पढ़े : Breaking">https://lagatar.in/breaking-terrorist-attack-on-army-contingent-in-manipur-news-of-many-soldiers-injured/">Breaking

: मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की खबर

अंतरिक्ष में रह सकेंगे 10 लाख से ज्यादा लोग

बेजोस ने कहा कि अंतरिक्ष में घरों की तरह बस्तियां होंगी. दो तैरती हुई घरों की तरह होगी. जहां पृथ्‍वी के मौसम और गुरुत्‍वाकर्षण की नकल की जायेगी. इन तैरते हुए घरों में 10 लाख लोग रह सकेंगे. वहां पर नदियां, जंगल और वन्‍यजीव भी होंगे. बेजोस ने कहा कि सदियों तक स्‍पेस में लोग पैदा होंगे. यह उनका पहला घर होगा. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/wild-card-entry-will-happen-again-in-bigg-boss-15-contestants-senses-will-fly-prateek-sahajpal-will-get-support/">बिग

बॉस 15 में फिर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट के उड़ेंगे होश, प्रतीक सहजपाल को मिलेगा सपोर्ट

200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं बेजोस

बता दें कि एलन मस्‍क बेजोस को पछाड़कर इस समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गये हैं. बेजोस की  संपत्ति 200 बिलियन डॉलर के करीब है. वो दुनिया के दूसरे सबसे अरबपति इंसान हैं. पिलहाल मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स का मुख्‍य लक्ष्‍य मंगल ग्रह पर बस्तियां बसाना है. इस तरह से बेजोस ने अंतरिक्ष में बस्‍ती बसाने का दांव खेलकर मस्‍क पर निशाना साधा है. इसे भी पढ़े :  त्रिपुरा">https://lagatar.in/fire-of-tripura-violence-in-maharashtra-dilip-patil-home-minister-spoke-to-fadnavis-bjp-mp-rana-said-dont-give-political-colors/">त्रिपुरा

हिंसा की आग महाराष्ट्र में, गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने फड़णवीस से बात की, भाजपा सांसद राणा ने कहा, राजनीतिक रंग ना दें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp