Search

रेहला संत पॉल कॉन्वेन्ट स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

Vishrampur (Palamu) : रेहला एसबीआई के सामने स्थित संत पॉल कॉन्वेन्ट स्कूल में बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक एसएम एस्ले ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया. श्री एस्ले ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कहा कि पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था. इसलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर प्राचार्य मोनिका एक्का, शिक्षिका नूतन कुमारी, प्रति चौरसिया, शिक्षक गौतम कुमार, संजय तिवारी सहित कई स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्रा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - जब">https://lagatar.in/when-pv-narasimha-rao-said-on-babri-demolition-please-dont-give-me-your-sympathy-salman-khurshid-mentioned-in-the-book/">जब

पीवी नरसिम्हा राव ने बाबरी विध्वंस पर कहा, कृपया मुझे अपनी सहानुभूति न दें, सलमान खुर्शीद ने किया किताब में जिक्र

कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस, दिया फुटबॉल

विश्रामपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषि पांडेय ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया. विश्रामपुर जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत श्री पांडेय ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया. उन्होंने पंडित नेहरू के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला. बच्चों की मांग पर उन्होंने जूनियर टीम को अपनी ओर से फुटबॉल दिया. मौके पर नवीन पांडेय, तारिक खान, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शशांक कुमार, अर्जुन कुमार, अमजद अली, दिलीप कुमार,  निरंजन कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/four-positive-cases-found-in-jamshedpur-on-sunday-20-active-cases/">जमशेदपुर

में रविवार को मिला चार पॉजिटिव केस, एक्टिव केस हुआ 20

लंबी बीमारी के बाद ग्रामीण ने तोड़ा दम

विश्रामपुर नगर परिषद के उरसुला गांव निवासी जनाब समसुद्दीन अंसारी(60) की मौत रविवार को हो गई. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज अपने पैतृक आवास उरसुला में उन्होंने अंतिम सांस ली. आज ही उन्हें सुपुर्दे-ए-खाख भी कर दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर राजद नेता सह नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी मृतक के घर गये. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया. इसे भी पढ़ें - पहले">https://lagatar.in/first-beaten-then-one-and-a-half-lakh-rupees-snatched-complaint-in-police-station/">पहले

पीटा, फिर छीन लिया डेढ़ लाख रुपये, थाना में शिकायत

 राजद नेता ने विश्रामपुर नप के वार्ड एक में लगाया चौपाल

वरीय राजद नेता सह नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड एक मे चौपाल लगाया. चौपाल में श्री अंसारी ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी. ग्रामीणों को समाधान हेतु सार्थक पहल करने का भरोसा भी दिलाया. नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि बीते छह वर्षो में विश्रामपुर नगर परिषद का हर क्षेत्र में विकास हुआ है. इतना ही नही विकास योजनाओं में आम लोगो की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है. बावजूद इसके कोई कमी रह गयी हो तो उसे भी दूर किया जायेगा. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी विश्वकर्मा, राजमणि विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, गोरख विश्वकर्मा, इस्तेखार अंसारी, करीम अंसारी, रिजवान अंसारी, इस्लाम अंसारी, शिव विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - अगले">https://lagatar.in/railways-passenger-reservation-system-will-be-stalled-for-6-hours-for-the-next-seven-days-know-the-reason/">अगले

सात दिनों तक 6 घंटे ठप रहेगा रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, जानें वजह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp