Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. दिन की शुरुआत एक विशेष सभा से हुई. इसके बाद बच्चों के मनोरंजन के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं. बच्चों ने एक एनिमेटेड फिल्म का आनंद लिया. इसके बाद, वे बाहर जाकर मजेदार खेलों में शामिल हुए. जिससे उनकी टीम भावना, खुशी और शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा मिला. छोटे बच्चों ने टम्बल टॉसर में खेलते हुए मस्ती की और संगीत की धुनों पर थिरकते हुए खुशियां मनाईं. समारोह का समापन प्राचार्या के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ. उन्होंने बच्चों को इस विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें हमेशा सीखते रहने व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें. उन्होंने उन्हें अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें – SDM को थप्पड़ मारने का मामला गरमाया, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम व आगजनी
Leave a Reply