Ranchi : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रांची ने बच्चों के लिए समर कैंप का आयोगन किया है. कैंप में बच्चो को 27 से 29 मई तक अध्यात्मिकता और नकारात्मकता दूर करने की शिक्षा दी जाएगी. कैंप का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन और अतिथियों ने दीप जला कर रार्यक्रम की शुरुआत की. उपस्थित बच्चों ने समर कैंप में डांस का प्रर्दशन किया. बच्चों ने नकारात्मक बातों को एक कागज में लिखा और डस्टविन में डाल दिया.
हर बालक कृष्ण जैसा और बालिका राधा जैसी : ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन
केंद्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि यह चरित्र ज्ञान और योग विकास शिविर है. जिसमें हर बालक कृष्ण जैसा और बालिका राधा जैसी बनती है और यहां से गुण लेकर घर जाएंगे. इससे भारत का भविष्य चमकेगा. उन्होंने राजयोगिनी दादी को याद करते हुए बताया कि ब्रह्मा बाबा ने सभी को ऊंची शिक्षा देकर उच्च जीवन बनाने की लिए भेजा है. मेरे सामने बच्चे नहीं बल्कि इस दुनिया के भविष्य बैठे हैं. जिनको संसार में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करना है. आप भगवान पिता की भाषाओं के दीपक हैं. परमात्मा पिता को प्रत्यक्ष करने वाले हैं. जो कार्यक्रम आपके लिए बनाए गए, उसने आप बहुत सीखेंगे. राजयोग का अभ्यास करेंगे. परमात्मा ज्ञान को भी समझेंगे, जिससे आप देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश का गौरव बनेंगे.
इसे भी पढ़ें – जिस मरीज को टीएमएच ने किया रेफर, उसका रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन