New Delhi : ठंड ने पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया है. बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर भारत ठिठुर गया है. दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा रहा है.
उत्तराखंड की बात करें तो बद्रीनाथ धाम में पारा माइनस 8 डिग्री पर चला गया है. वहां झरनों और झीलों के जम जाने की सूचना है. ऋषिगंगा झरना और शेषनेत्र झीलें जम गयी हैं. बर्फीली हवाओं के कारण शेषनेत्र झील, ऋषिगंगा के झरने और यहां बहने वाली नदियां जमने लगी हैं.
राजस्थान के माउंट आबू में 15 साल में पहली बार नवंबर में पारा शून्य पर पहुंच गया. ओस की बूंदें जम गयी हैं, माउंट आबू में पिछले साल ओस की बूंदें 10 दिसंबर जमी थी. फतेहपुर में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राज्य के 15 शहरों में तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और राजगढ़ समेत 26 जिलों में मंगलवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की गयी है. सोमवार को राज्य के 9 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा.
पंजाब में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. आने वाले दो सप्ताह में ये तापमान और गिरेगा.हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज मंगलवार को भी कोहरा छाया हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment