डेवलपर्स से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी धमकी)
साल की शुरुआत में भी हुआ था भूस्खलन
बता दें कि 2023 की शुरुआत में उत्तरी चीन में भी भूस्खलन हुआ था. एक कोयला खदान में भूस्खलन होने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. साथ ही कई लोग घायल हुए थे. वहीं सितंबर 2022 में बारिश के बाद चीन में बाढ़ आ गयी थी. इस बीच दक्षिण-पश्चिम चीन के पहाड़ी इलाकों में भूकंप आया था. जिसमें 82 लोगों की जान चली गयी थी. साल 2008 में इस इलाके में 7.9 तीव्रता का भूकंप ने तबाही मचायी थी. जिसमें करीब 90 हजार लोगों की मौत हो गयी थी या फिर लापता हो गये थे. इनमें 5,335 स्कूली छात्र शामिल थे. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-rail-accident-trains-started-operating-after-51-hours/">ओडिशारेल हादसा : 51 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, रेल मंत्री भावुक होकर बोले, दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ [wpse_comments_template]