Former Chinese president Hu Jintao mysteriously escorted out in front of Xi Jinping
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/PrFi6yBxuMhttps://t.co/PrFi6yBxuM">https://t.co/PrFi6yBxuM
href="#China">https://twitter.com/hashtag/China?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#China
#HuJintao">https://twitter.com/hashtag/HuJintao?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HuJintao
#XiJingping">https://twitter.com/hashtag/XiJingping?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#XiJingping
#NationalCongress">https://twitter.com/hashtag/NationalCongress?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NationalCongress
#CCP">https://twitter.com/hashtag/CCP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CCP
#CCPChina">https://twitter.com/hashtag/CCPChina?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CCPChina
pic.twitter.com/y4ZNQJ86r7">https://t.co/y4ZNQJ86r7">pic.twitter.com/y4ZNQJ86r7
— ANI Digital (@ani_digital) October">https://twitter.com/ani_digital/status/1583718949631709184?ref_src=twsrc%5Etfw">October
22, 2022
इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/GRM0DEaST5">https://t.co/GRM0DEaST5
via ANI Multimedia | Former Chinese leader Hu Jintao mysteriously escorted out in front of Chinese President Xi Jinpinghttps://t.co/GRM0DEaST5
— ANI (@ANI) October">https://twitter.com/ANI/status/1583719898546458624?ref_src=twsrc%5Etfw">October
22, 2022
मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर हो रहा है
वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी हू जिन्ताओ को जबरन हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं. हू जिन्ताओ निकलना नहीं चाहते हैं और विरोध भी करते हैं लेकिन उन्हें हाथ पकड़कर ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया. एक चीनी नेता ने हू जिन्ताओ को समझाना चाहा, लेकिन दूसरे ने उन्हें रोक दिया. हू जिन्ताओ को ग्रेट हॉल के आगे की सीट पर जगह दी गयी थी, उनके ठीक आगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठे हुए थे. इसके बाद उनके पास दो लोग पहुंचते. हू जिन्ताओ ने कुछ देर उनसे बात की. हू जिन्ताओ को किन परिस्थितियों में निकाला गया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-bjp-rss-spread-hatred-and-violence-everywhere-in-the-country/">भारतजोड़ो यात्रा : बोले राहुल गांधी, भाजपा-आरएसएस ने देश में हर जगह नफरत और हिंसा फैलाई
प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमेटी से बाहर कर दिया गया
खबर है कि पार्टी कांग्रेस के बाद शी जिनपिंग के धुर विरोधी रहे प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमेटी से बाहर कर दिया गया. पार्टी कांग्रेस में लिये गये फैसले के अनुसार चीन के प्रधानमंत्री ली केकिआंग को कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कनेटी से हटा दिया गया. इसका मतलब शी जिनपिंग के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले चीनी प्रधानमंत्री पार्टी की भूमिका से रिटायर हो गये . प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था. घटनाक्रम के बदलते ही शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया.बीसवां महासम्मेलन एक सप्ताह तक चलेगा
महासम्मेलन में दिनभर जारी रहने वाले सत्र के दौरान पार्टी के वरिष्ठ 370 नेताओं वाली केंद्रीय समिति का चुनाव किया जाना है और जिनपिंग को और शक्तियां देने के लिए पार्टी संविधान में संशोधन करने सहित कई अहम प्रस्तावों को पारित किए जाने की उम्मीद है. जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल देने के प्रस्ताव की घोषणा सीपीसी रविवार को कर सकती है. सरकारी मीडिया ने बताया कि बंद कमरे में आयोजित सत्र की अध्यक्षता जिनपिंग कर रहे हैं. बता दें कि सीपीसी हर पांच साल में महासम्मेलन का आयोजन करती है जिसमें पूरे देश की शाखाओं के कुल 2296 निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. बीसवां महासम्मेलन एक सप्ताह तक चलेगा इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-4-50-billion-funds-remained-at-528-37-billion/">विदेशीमुद्रा भंडार में 4.50 अरब डॉलर की आयी कमी, 528.37 अरब डॉलर रह गया कोष

Leave a Comment