Search

चीन : पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिन्ताओ को सीपीसी के महासम्मेलन से जबरन बाहर निकाला गया, शी जिनपिंग ने दिखाई ताकत, तीसरी बार ताजपोशी तय

Beijing : चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासम्मेलन (कांग्रेस) के समापन सत्र की शुरुआत शनिवार को हुई. सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की. लेकिन चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की इस 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के बीच हंगामा होने की खबर आयी है. जानकारी सामने आयी कि चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति 79 साल के हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से जबरन उठाकर बाहर कर दिया गया. हू जिन्ताओ को जब निकाला गया, उस समय चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम

मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी

 घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर हो रहा है

वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी हू जिन्ताओ को जबरन हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं. हू जिन्ताओ निकलना नहीं चाहते हैं और विरोध भी करते हैं लेकिन उन्‍हें हाथ पकड़कर ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया. एक चीनी नेता ने हू जिन्ताओ को समझाना चाहा, लेकिन दूसरे ने उन्‍हें रोक दिया. हू जिन्ताओ को ग्रेट हॉल के आगे की सीट पर जगह दी गयी थी, उनके ठीक आगे राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग बैठे हुए थे. इसके बाद उनके पास दो लोग पहुंचते. हू जिन्ताओ ने कुछ देर उनसे बात की. हू जिन्ताओ को किन परिस्थित‍ियों में निकाला गया, यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-bjp-rss-spread-hatred-and-violence-everywhere-in-the-country/">भारत

जोड़ो यात्रा : बोले राहुल गांधी, भाजपा-आरएसएस ने देश में हर जगह नफरत और हिंसा फैलाई

प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमेटी से बाहर कर दिया गया

खबर है कि पार्टी कांग्रेस के बाद शी जिनपिंग के धुर विरोधी रहे प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमेटी से बाहर कर दिया गया. पार्टी कांग्रेस में लिये गये फैसले के अनुसार चीन के प्रधानमंत्री ली केकिआंग को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की सेंट्रल कनेटी से हटा दिया गया. इसका मतलब शी जिनपिंग के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले चीनी प्रधानमंत्री पार्टी की भूमिका से रिटायर हो गये . प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्‍य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था. घटनाक्रम के बदलते ही शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी का रास्‍ता साफ हो गया.

बीसवां महासम्मेलन एक सप्ताह तक चलेगा

महासम्मेलन में दिनभर जारी रहने वाले सत्र के दौरान पार्टी के वरिष्ठ 370 नेताओं वाली केंद्रीय समिति का चुनाव किया जाना है और जिनपिंग को और शक्तियां देने के लिए पार्टी संविधान में संशोधन करने सहित कई अहम प्रस्तावों को पारित किए जाने की उम्मीद है. जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल देने के प्रस्ताव की घोषणा सीपीसी रविवार को कर सकती है. सरकारी मीडिया ने बताया कि बंद कमरे में आयोजित सत्र की अध्यक्षता जिनपिंग कर रहे हैं. बता दें कि सीपीसी हर पांच साल में महासम्मेलन का आयोजन करती है जिसमें पूरे देश की शाखाओं के कुल 2296 निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. बीसवां महासम्मेलन एक सप्ताह तक चलेगा इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-4-50-billion-funds-remained-at-528-37-billion/">विदेशी

मुद्रा भंडार में 4.50 अरब डॉलर की आयी कमी, 528.37 अरब डॉलर रह गया कोष

महासचिव 1.4 अरब आबादी वाले देश का शीर्ष नेता होता है

नयी केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को राजनीतिक ब्यूरो का चुनाव करने के लिए होगी जो स्थायी समिति का चुनाव करेगी. स्थायी समिति पार्टी की सबसे शक्तिशाली इकाई है जो देश पर शासन करती है. स्थायी समिति की बैठक भी उसी दिन होगी जिसमें महासचिव का चुनाव होगा. महासचिव ही 1.4 अरब आबादी वाले देश का शीर्ष नेता होता है. जिनपिंग 2012 से ही पार्टी के महासचिव हैं और उम्मीद की जा रही है कि नयी स्थायी समिति उनके तीसरे कार्यकाल के लिए प्रस्ताव पेश करेगी. जिनपिंग इस साल सीपीसी प्रमुख और राष्ट्रपति के तौर पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. पार्टी संस्थापक माओत्से तुंग के बाद वह पहले चीनी नेता होंगे जो सत्ता में तीसरे कार्यकाल तक कायम रहेंगे. माओत्से तुंग ने करीब तीन दशक तक शासन किया. पर्यवेक्षकों का कहना है कि नया कार्यकाल मिलने का अभिप्राय जिनपिंग का भी माओ की तरह जीवनपर्यंत सत्ता में बने रहना हो सकता है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिनपिंग नयी स्थायी समिति के साथ मीडिया के सामने आयेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp