NewDelhi : चीन अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा है. खबर है कि वर्तमान में चीनी सेना पूर्वी लद्दाख में हाईवे और सड़क का निर्माण कर रही है. बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पिछले डेढ़ साल से भारत और चीन के बीच रार जारी है. हालांकि इस तनाव को कम करने को लेकर कई दौर की वार्ताएं हो चुकी है, लेकिन मामला जस का तस हैं. चीन की नापाक हरकतें लगातार जारी है.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/december-14-commissioner-summoned-officers-case-registered-against-anamika-gautam-canceled-action-on-those-who-put-name-plates-on-vehicles/">सुबह
की न्यूज डायरी।14 दिसंबर।।आयुक्त ने अफसरों को किया तलब।।अनामिका गौतम पर दर्ज केस रद्द।।वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई।।J&K में आतंकी हमला, दो शहीद।समेत कई खबरें और वीडियो. चीनी सेना चौकियों की संख्या और बढ़ा रही है
जान लें कि चीन द्वारा भारतीय सीमा पर निर्माण कार्य करने की खबरें इससे पहले भी आती रही हैं. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना अतिरिक्त राजमार्ग और सड़कें बनाकर अपनी सैन्य चौकियों की संख्या और बढ़ा रही है. पिछले साल मई में लद्दाख में कई प्वाइंट्स पर भारतीय और चीनी सेना के बीच टकराव शुरू हुआ था.
इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-high-court-asked-why-are-you-embarrassed-by-the-pms-photo-on-the-vaccination-certificate/">केरल
हाइकोर्ट ने पूछा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम के फोटो से शर्मिंदा क्यों हैं? सैन्य वार्ता का नतीजा लगभग सिफर रहा है
इसे खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की सैन्य वार्ता भी हुई लेकिन नतीजा लगभग सिफर रहा है. चीन ने अब तक हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग मैदानों में कब्जे वाले क्षेत्र से हटने का कोई इरादा नहीं दिखाया है. हालांकि चीन गलवान घाटी, पैंगोंग झील और गोगरा को लेकर अपनी शर्तों पर आंशिक रूप से सहमति जता रहा है.
चीन की दगाबाजियों को देखते हुए भारत भी पूरी तरह सतर्क
गलवान घाटी, पैंगोंग झील और गोगरा, इन तीन जगहों से दोनों सेनाएं समान दूरी से पीछे हट गयी हैं. हालांकि चीन की दगाबाजियों को देखते हुए भारत भी पूरी तरह सतर्क है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने चीन की बढ़ती आक्रामकता और गतिविधियों को देखते हुए सीमा पर सैन्य क्षमता बढ़ायी है. पूर्वी लद्दाख के गतिवरोध वाले क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अब दोनों तरफ से लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं.
भारतीय सेना सीमा पर 73 सड़कों का निर्माण कर रही है
भारत की तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, भारतीय सेना सीमा पर 73 सड़कों का निर्माण कर रही है. एकमात्र चिंता यह है कि इस क्षेत्र में चीन के सैन्य बुनियादी ढांचे के तेजी से विस्तार की तुलना में हमारे काम की गति धीमी है. कहा कि सड़कों के निर्माण के बाद सीमा पर स्थित चौकियों पर तेजी से तैनाती और बेहतर रखरखाव होने की संभावना बढ़ जायेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment