NewDelhi : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन द्वारा भारतीय सीमा पर Bomber भेजे जाने पर मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. स्वामी ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, चीन ने देश को चेताते हुए भारतीय सीमा पर बमवर्षक विमान भेजे, कोई उड़ कर आया नहीं. इसके साथ ही उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट की स्टोरी का लिंक साझा किया.
China sends bomber planes to Indian border in “warning” to country https://t.co/xN9TYEgc7b : Koi uddke aaya nahin…..
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 17, 2021
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने आक्रामक तेवर के लिए पहचाने जाते हैं. वे पूर्व में भी कई बार चीन के मामले में वाले ट्वीट कर भारत सरकार को चेतावनी देते रहे हैं, लेकिन सरकार(मोदी) ने अब तक उनके ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया है. स्वामी ने सलाह दी है कि सरकार चीन के खिलाफ सीधा मुकाबला करे. जान लें कि चीन के अलावा कई अन्य मुद्दों पर स्वामी सरकार के मुखर आलोचक करते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : कॉमेडियन वीर दास की टू इंडियाज कविता पर मचा बवाल, दिल्ली-मुंबई में शिकायत दर्ज, गिरफ्तारी की उठी मांग
एच -6 के बमवर्षकों के फुटेज प्रसारित
वेबसाइट पर पोस्ट खबर के अनुसार चीनी सेना ने दोनों देशों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए भारत के साथ अपनी सीमा पर लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों को तैनात किया है. पिछले गुरुवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायु सेना की 72 वीं वर्षगांठ के जश्न के दौरान, सरकारी समाचार चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने कथित तौर पर हिमालय के पास उड़ते हुए एच -6 के बमवर्षकों के फुटेज प्रसारित किये.
इसे भी पढ़ें : गुजरात दंगाः जकिया जाफरी मामले में मोदी की SIT के साथ कथित मिलीभगत के आरोप पर SC का एतराज, कहा, यह बहुत कठोर शब्द
भूमि और समुद्री मुठभेड़ों के लिए CJ-20 लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस होते हैं
दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट पर नजर डालें तो आमतौर पर बीजिंग के करीब रहने के दौरान, जेट विमानों को पिछले साल किसी समय झिंजियांग प्रांत में ले जाया गया था, जो चीन और भारत द्वारा लड़े गये क्षेत्र के करीब था. खबरों के अनुसार ये विशेष बमवर्षक आमतौर पर भूमि और समुद्री मुठभेड़ों के लिए CJ-20 लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस होते हैं. पोस्ट से बातचीत के क्रम में सैन्य विश्लेषक एंथनी वोंग टोंग ने कहा कि सीमा के पास ऐसे बमवर्षक विमानों की स्थिति निश्चित रूप से भारत के लिए एक चेतावनी है. इस क्रम में टोंग ने साफ किया, दिल्ली एच -6 के युद्धक सीमा और सीजे -20 की प्रहार सीमा के भीतर है.
इसे भी पढ़ें : दुनिया की भुखमरी दूर करने एलन मस्क ने अपनी कुल संपत्ति का दो फीसदी दान किया, WFP ने बनायी खर्च करने की योजना
भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा
एक अन्य विश्लेषक और पूर्व पीएलए आर्टिलरी इंस्ट्रक्टर सोंग झोंगपिंग का कहना है कि चीन अपनी राजधानी के विपरीत इस क्षेत्र में भारत के एयरबेस को लक्षित करने में अधिक रुचि रखेगा. विशाल राणे@kkvishaloj नाम के एक यूजर ने स्वामी के ट्वीट पर कमेंट किया, जागो मोदी जागो. मोदीजी अब भी चुनावी उद्घाटन मोड में हैं. मोदीजी की गैर स्वीकृति अहंकार और चीन के साथ परियों की कहानी जैसा व्यवहार भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा. यह समय पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट सरकार को बायपास करने का है.
[wpse_comments_template]