Search

चीन ने अरुणाचल में जहां बसाया गांव, वहां 1959 से ही PLA का कब्जा, पेंटागन की रिपोर्ट खारिज की भारतीय रक्षा सूत्र ने

 NewDelhi :  चीन द्वारा 2020 में भारत की सीमा के अंदर (अरुणाचल प्रदेश) कथित तौर पर गांव बसाये जाने की अमेरिकी रिपोर्ट को सुरक्षा मामलों से जुड़े सूत्रों ने खारिज किया है.  समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सूत्रों ने कहा कि जिस इलाके में गांव बसा है, उसका नियंत्रण चीन के पास है. भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि, ऊपरी सुबनसिरी जिले के पास जिस जगह गांव बसाये जाने की बात पेंटागन की रिपोर्ट में कही गयी है, वह चीन के नियंत्रित क्षेत्र में है. इसे भी पढ़ें : राफेल">https://lagatar.in/the-genie-of-rafale-deal-is-out-of-the-bottle-again-allegation-in-congress-bjp/">राफेल

डील का जिन्न बोतल से फिर बाहर, कांग्रेस-भाजपा में फिर लट्ठ बजने शुरू

मौजूदा निर्माण हाल के समय में नहीं हुआ है

सूत्रों का कहना है कि  सालों से चीन ने वहां सैन्य चौकी बनाई हुई है. कहा कि मौजूदा निर्माण हाल के समय में नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लोंगजू घटना के नाम से प्रचलित एक ऑपरेशन में साल 1959 में असम राइफल्स के पोस्ट पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का कब्जा हो गया था. इसी कब्जे वाले क्षेत्र में चीन द्वारा वर्षों पहले गांव का निर्माण किया गया है. बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन द्वारा पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सैन्य गतिरोध पर कांग्रेस को दी गयी जानकारी में भारत-चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश में स्थित वास्तिवक नियंत्रण रेखा के पास चीन द्वारा   गांव बसाये जाने का दावा किया था. इसे भी पढ़ें : देवेंद्र">https://lagatar.in/devendra-fadnavis-blast-nawab-malik-buys-land-from-family-of-mumbai-bomb-case-convict-dawood/">देवेंद्र

फडणवीस का धमाका, नवाब मलिक ने मुंबई बम कांड के दोषी दाऊद के परिवार से खरीदी जमीन

भारत इस क्षेत्र में अमेरिकी नीति का एक हथियार मात्र है

रक्षा विभाग ने जोर देकर कहा  कि चीन अपने पड़ोसियों, विशेष रूप से भारत के साथ आक्रामक और प्रतिरोधी व्यवहार करता है. पेंटागन ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने आधिकारिक बयानों और मीडिया के जरिए आरोप लगाया कि भारत इस क्षेत्र में अमेरिकी नीति का एक ‘हथियार मात्र है. साथ ही उन्होंने गतिरोध के दौरान और बाद में इस बात की पूरी कोशिश की कि भारत के अमेरिका के साथ संबंध प्रगाढ़ नहीं हों. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-fsl-report-came-out-firing-from-ashish-mishra-ankit-das-gun/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : FSL रिपोर्ट सामने आयी, आशीष मिश्रा, अंकित दास के गन से की गयी थी फायरिंग

चीनी सेना ने भारतीय नियंत्रित क्षेत्र में घुसपैठ शुरू की

पेंटागन ने मई 2020 में दावा किया था कि ">https://hindi.news18.com/tag/india-china-border/">

 चीनी सेना ने सीमा पार से भारतीय नियंत्रित क्षेत्र में घुसपैठ शुरू की और एलएसी पर गतिरोध वाले कई स्थानों पर सैनिकों को तैनात किया. पेंटागन ने कहा कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए चल रही राजनयिक और सैन्य वार्ता के बावजूद, चीन ने एलएसी पर अपने दावों को लेकर दबाव बनाने के लिए  रणनीतिक कार्रवाई को बढ़ाना जारी रखा है. दावा किया कि वर्ष 2020 में चीन ने एलएसी के पूर्वी क्षेत्र में चीनी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र के अंदर 100-घरों वाला असैन्य गांव बनाया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp