Search

चीन ने ताइवान को चारों तरफ से घेरा, ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा, हमारी सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं

Beijing : क्या चीन ताइवान पर हमले की योजना बना रहा है? खबर है कि अपने युद्धाभ्यास के दौरान चीन ताइवान को चारों तरफ से घेर रहा है. जैसी की खबरें आ रही हैं, चीन ने मिसाइल, युद्धपोत, फाइटर जेट्स के बाद अब युद्धाभ्यास में ड्रोन्स भी उतार दिये है. जानकारी के अनुसार ड्रोन्स जापान के नजदीक से उड़ते हुए ताइवान की ओर भेजे गये हैं. चीन की हरकतों की वजह से ताइवान की खाड़ी में तनाव की भयावह स्थिति बन रही है. इसे भी पढ़ें : NIA">https://lagatar.in/nia-gets-success-active-member-of-isis-arrested-from-batla-house-area-of-delhi/">NIA

को मिली सफलता, दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से ISIS का सक्रिय सदस्य दबोचा गया

चीन ने लगातार  बैलिस्टिक मिसाइलें ताइवान की ओर दागी हैं

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि चीन की नौसेना और वायु सेना लगातार खाड़ी में युद्धाभ्यास कर रही हैं. कहा कि लगातार उनके जंगी जहाज और फाइटर जेट्स खाड़ी में बनी मध्य रेखा को पार करके ताइवान को उकसाने का काम कर रहे हैं. चीन ने लगातार कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें ताइवान की ओर दागी हैं. मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. खबर आयी कि मिसाइलों को ताइवान के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम इलाकों की तरफ दागा गया था. इसे भी पढ़ें :  क्यूबा">https://lagatar.in/cuba-lightning-fell-on-oil-reserves-fire-spread-like-forest-black-smoke-rose-121-people-were-scorched-17-missing/">क्यूबा

: तेल भंडार पर आकाशीय बिजली गिरी, दावानल का तरह फैली आग, काले धुएं का गुबार उठा, 121 लोग झुलसे, 17 लापता

चीन के मिलिट्री ड्रिल का नक्शा

ट्विटर हैंडल @detresfa_ को चलाने वाले डैमियन सिमोन, जो डिफेंस की खबरों पर नजर रखते हैं, ने मैप जारी करके बताया है कि चीन किस-किस जगह से ताइवान को घेर रहा है. हालांकि यह चीन के मिलिट्री ड्रिल का हिस्सा है, लेकिन चीन ने ताइवान को चारों तरफ से घेर लिया है. सूत्रों के अनुसार ताइवान के आसपास सात स्थानों पर चीन ड्रिल कर रहा है. इस मामले में ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन (Tsai Ing-Wen) ने ट्वीट करके कहा है कि हमारी नजर चीन की हरकतों और ड्रिल के नाम पर किये जा रहे हमलों पर हैं. कहा कि हम खतरा भांपते ही सटीकता से उसे माकूल जवाब देंगे. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लोकतांत्रिक ताइवान को बचाने की अपील करती हूं.

हम लगातार चीन पर नजर रख रहे हैं : साइ इंग-वेन 

साइ इंग-वेन ने बताया कि उनकी सरकार चीन के मिलिट्री ड्रिल के जवाब में क्या कर रही हैं. कहा कि हम लगातार चीन पर नजर रख रहे हैं. क्योंकि वह ताइवान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है. ताइवान की खाड़ी (Taiwan Strait) में चीन के जंगी जहाजों, मिसाइलों और फाइटर जेट्स की वजह से स्थानीय शांति भंग हो रही है. हम चाहते हैं कि चीन तत्काल अपना मिलिट्री ड्रिल रोके. राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने कहा कि हमारी सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं.हमारी सभी एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp