War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, हमें अकेला छोड़ दिया गया, रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हुई
चीन के फ्रंट पर भारत को पैनी नजर रखनी होगी
TOI ने एक डिफेंस अधिकारी के हवाले से कहा है कि चीन के फ्रंट पर भारत को पैनी नजर रखनी होगी. कहा कि 3488 किमी लंबी LAC पर मार्च-अप्रैल में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी युद्धाभ्यास करने जा रही है. किसी भी चुनौती के लिए हमें तैयार रहना होगा. रूस ने भी यूक्रेन पर हमले से पहले युद्धाभ्यास किया था. ऐसे में भारत को भी पूरी तैयारी रखनी होगी. एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका समेत पूरे पश्चिम का ध्यान इस समय रूस के यूक्रेन पर आक्रमण पर है. हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन को काउंटर करने का एजेंडा फिलहाल ठंडे बस्ते में रहने वाला है. ऐसे में बीजिंग LAC पर खासतौर से अरुणाचल सेक्टर में कोई हिमाकत कर सकता है,. चीन की मंशा पहले भी शांति की नहीं रही है. पूर्वी लद्दाख में 21 महीने से चल रहे तनाव को कम करने की चीन ने कोशिश नहीं की है, बल्कि उसने पूरी रणनीति के तहत एलएसी पर अपनी सैन्य पोजीशन मजबूत कर ली और इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में जुटा है. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/cyber-attack-on-ukraine-many-government-and-banking-websites-were-targeted-through-wiper-malware/">यूक्रेनपर साइबर हमला, Wiper मैलवेयर के जरिये कई सरकारी और बैंकिंग वेबसाइट को बनाया गया निशाना
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने चीन की तरफ से खतरे का जिक्र किया
कहा गया है कि पारंपरिक सैन्य क्षमताओं के साथ-साथ चीन का फोकस स्पेस, साइबर स्पेस और सूचना व खुफिया वॉरफेयर पर है जो भारत के लिए चिंता की बात है. IAF चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने गुरुवार को एक सेमिनार में चीन की तरफ से एक बड़े खतरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अपने निष्क्रिय उपग्रहों में से एक को अन्य कक्षा में ले जाने का चीन का हालिया कदम अंतरिक्ष को हथियारों से लैस करने की दौड़ में नये खतरे ला रहा है. यह ऐसा क्षेत्र है जिसे अब तक अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता रहा है. उन्होंने कहा, ‘घातक से गैर-घातक और छोटे ड्रोन से लेकर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों तक खतरा फैल गया है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-attacked-modi-government-20000-indians-trapped-in-ukraine-should-stay-where-they-are-because-the-government-is-busy-fighting-elections-right-now/">कांग्रेसने मोदी सरकार पर हल्ला बोला, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है

Leave a Comment