सिद्धू ने धमकाया, छूट नहीं दी गयी , तो ईंट से ईंट खड़का दूंगा, विवादित बयान देने वाले सलाहकार माली ने इस्तीफा दिया
पीएलए ने चोटी पर तोपखाने से की भारी गोलाबारी
रिपोर्ट के अनुसार दो दिन और एक रात तक चले अभ्यास के क्रम में पीएलए ने चोटी पर तोपखाने से भारी गोलाबारी की और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हमले किये. इस जासूसी भी की गयी. खबर है कि 12 सदस्यीय एक दल ने 6100 मीटर की ऊंचाई तक का चढ़ाई चढ़ी, ताकि हमले के लिए सही-सही डेटा जमा किया जा सके. इस दौरान ब्लू आर्मी का डेटा जमा करने के बाद उसे तत्काल कमांड सेंटर को भेजा गया. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistans-nuclear-weapons-are-suspected-to-be-in-hands-of-taliban-trump-said-if-i-were-president-attack-would-never-have-happened/142902/">पाकिस्तानके परमाणु हथियार तालिबान के हाथ लगने का अंदेशा, ट्रंप ने कहा, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो हमला कभी नहीं होता चीनी तोपों ने ड्रिल के दौरान एक ड्रोन एयरक्राफ्ट को मार गिराने का अभ्यास किया. इस दौरान ड्रोन को भ्रमित करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हथियार का इस्तेमाल किया गया. पीएलए ने अपने दुश्मन को मार गिराने के लिए ड्रोन विमान भेजे और उन्होंने बम गिराये. कई घंटे तक गोलाबारी, हथियारबंद हेलिकॉप्टर से हमले, स्नाइपर के इस्तेमाल से 4800 मीटर की ऊंचाई पर दुश्मन से हिमालय की चोटी को छीन लिया गया. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/in-race-to-get-contract-for-adani-and-lt-space-launch-vehicles-doors-open-for-private-companies/142887/">अडानी
और L&T स्पेस लॉन्च व्हीकल्स का कॉन्ट्रैक्ट पाने की रेस में, निजी कंपनियों के दरवाजे खुले
Leave a Comment