New Delhi : चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खबरों क अनुसार वांग यी पीएम मोदी से दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर होने को लेकर चर्चा की.
Chinese Foreign Minister Wang Yi calls on PM Narendra Modi. Wang Yi handed over message and invitation from President Xi to Prime Minister for the SCO Summit being held in Tianjin. He also shared his positive assessment of bilateral meeting with EAM Dr. S. Jaishankar and 24th… https://t.co/leGLuuewHa
— ANI (@ANI) August 19, 2025
VIDEO | Delhi: Chinese Foreign Minister Wang Yi leaves from 7 Lok Kalyan Marg, Prime Minister Narendra Modi's official residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Gwlzt38BEx
#WATCH | Delhi | China's Foreign Minister Wang Yi departs from Hyderabad House after his meeting with National Security Advisor (NSA) Ajit Doval pic.twitter.com/SjGwvY0ATG
— ANI (@ANI) August 19, 2025
इससे पूर्व दिन में वांग यी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बीच चीन-भारत सीमा से संबंधित 24वीं विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हुई. बैठक के संबंध में चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वांग यी और अजीत डोभाल ने चीन-भारत सीमा विवाद और द्विपक्षीय संबंधों पर गहन चर्चा की. वांग यी ने कहा कि सीमा पर स्थिति स्थिर और सुधर रही है.
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार बैठक में एनएसए डोभाल ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कजान बैठक (शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच हुई बैठक) भारत-चीन संबंधों के सुधार और विकास में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई. कहा कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बीच भारत और चीन कई साझा चुनौतियों से जूझ रहे हैं.
कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तियानजिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं. भारत, एससीओ के अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी में चीन का समर्थन करता है.
दोनों पक्ष अगले वर्ष चीन में चीन-भारत सीमा प्रश्न पर 25वीं विशेष प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने पर सहमत हैं.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने उम्मीद जताई कि पिछली वार्ता की तरह आज की 24वीं विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता भी सफल होगी. प्रधानमंत्री शीघ्र ही एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
चीन के विदेश मंत्री वांग यी बुधवार को पाकिस्तान जायेंगे
खबरों के अनुसार चीन के विदेश मंत्री वांग यी कल बुधवार को इस्लामाबाद जायेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने जानकारी दी है कि वांग यी 20 से 22 अगस्त तक पाकिस्तान में रहेंगे. वांग यी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता में शामिल होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें,
Leave a Comment