Search

अजित डोभाल-जयशंकर से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यी, बॉर्डर पर शांति के लिए हुई मगजमारी

NewDelhi : खबर है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजिल डोभाल और विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में वांग यी ने अजिल डोभाल को चीन आने का न्योता दिया. सूत्रों के अनुसार दोनों देशों ने माना है कि बॉर्डर पर शांति के लिए सेनाओं का पीछे हटना जरूरी है. [wpdiscuz-feedback id="fdplxixibs" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback] इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/finance-bill-2022-delhi-municipal-corporation-amendment-bill-introduced-in-lok-sabha-demanding-imposition-of-presidents-rule-in-west-bengal/">लोकसभा

में वित्त विधेयक 2022, दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक पेश, राज्यसभा में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

OIC समिट में चीन ने कश्मीर पर टिप्पणी की थी

बॉर्डर विवाद और कश्मीर पर टिप्पणी के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान में आयोजित Organisation of Islamic Cooperation (OIC) समिट में चीन ने कश्मीर पर टिप्पणी की थी, जिसपर भारत ने नाराजगी जताई थी. कल दोपहर तक वांग यी के भारत दौरे पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन शाम को वह काबुल में तालिबान से मीटिंग करके दिल्ली पहुंच गये. इसे भी पढ़ें :  कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-high-court-hands-over-the-investigation-of-birbhum-violence-to-cbi-mamata-government-on-backfoot/">कोलकाता

हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच का जिम्मा CBI के हवाले किया, ममता सरकार बैकफुट पर

अजित डोभाल ने कहा, तनाव से किसी का भला नहीं

भारत और चीन दोनों देशों ने माना कि तनाव उसी समय कम हो सकता है, जब LAC पर सैनिकों की तैनाती को घटाया जाये. माना गया कि पहले सैनिकों का पीछे हटना जरूरी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार मीटिंग में कहा गया कि आगे बेहतर द्वीपक्षीय संबंधों के लिए, बातचीत के लिए बाकी हिस्सों से सैनिकों का पीछे जाना और अवरोधों का हटाया जाना जरूरी है. डोभाल ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात किसी के भी हित में नहीं हैं और शांति से ही दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास जागेगा.

बॉर्डर विवाद को सुलझाने पर भी जोर दिया गया

मीटिंग में डिप्लोमेटिक और मिलिट्री लेवल पर सकारात्मक बातचीत का समर्थन किया गया, जिससे शांति को बहाल किया जा सके. जल्द से जल्द बॉर्डर विवाद को सुलझाने पर भी जोर दिया गया. खबरों के अनुसार मीटिंग के अंत में चीनी विदेश मंत्री ने NSA डोभाल को चीन आने का निमंत्रण दिया. डोभाल ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि जरूरी मुद्दे सुलझते ही वह चीन दौरे पर जायेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp