Search

अरुणाचल में चीनी घुसपैठ, भारतीय सेना ने मंसूबा विफल किया, कई सैनिकों को पकड़ा, बातचीत के बाद रिहा किया

NewDelhi : चीनी सैनिकों द्वारा अब अरुणाचल प्रदेश  के तवांग में घुसपैठ करने की कोशिश किये जाने की खबर सामने आयी है. हालांकि भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया. यह भी सूचना है कि  भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों के इरादों को विफल करते हुए उसके कई सैनिकों को अस्‍थायी रूप से हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले सप्ताह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब बुम ला और यांग्त्से के सीमा दर्रे के बीच हुई थी. सूत्रों के अनुसार  वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के  200 सैनिकों ने बॉर्डर पर घुसने की हिमाकत की, जिसका भारतीय सैनिकों ने कड़ा विरोध किया. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-8-october-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।8 अक्टूबर।शिक्षक नियुक्तिःCM की हरी झंडी।सरकार पर हमलावर हुए सुदेश।पांच अफीम तस्कर अरेस्ट।65th BPSC का निकला रिजल्ट।समेत कई खबरें और वीडियो

स्‍थानीय सैन्‍य कमांडर स्‍तर की बातचीत हुई

खबर है कि सेना ने कुछ चीनी सैनिकों को अस्थायी रूप से हिरासत में लिया था.  सरकारी सूत्रों के अनुसार चीनी सैनिकों को हिरासत में लिये जाने के बाद स्‍थानीय सैन्‍य कमांडर स्‍तर की बातचीत हुई. इसके बाद  चीनी सैनिकों को छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना पर सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्‍पणी नहीं की गयी है.   News18.com  ने रक्षा और सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में घुसपैठ कर भारतीय सीमा पर बने खाली बंकरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. खबर है कि चीन के लगभग 200 सैनिक भारतीय सीमा के अंदर घुसे थे, जिसे भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया. इसे भी पढ़ें :  मां">https://lagatar.in/offer-sugar-to-please-mother-brahmacharini-all-wishes-will-be-fulfilled/">मां

ब्रह्मचारिणी को खुश करने के लिए चढ़ायें शक्कर, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण

30 अगस्त को उत्तराखंड  में हुई थी घुसपैठ

बता दें कि 30 अगस्त को उत्तराखंड के बाराहोती में चीन के करीब सौ सैनिक सीमा रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आये थे.   भारतीय सीमा में करीब पांच किलोमीटर अंदर तक आने के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गये थे. रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा क्षेत्र से वापस लौटने के पहले  इलाके में एक  पुल को भी नुकसान पहुंचाया था. हालांकि, इस खबर को सुरक्षा एजेंसियों ने खारिज कर दिया था

बॉर्डर को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बना रहता है

जान लें कि भारत-चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमा का बंटवारा नहीं किया गया है. यही कारण है कि बॉर्डर को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बना रहता है. दोनों देशों की सीमाओं पर शांति बनाये रखने के लिए कई समझौते जरूर किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार  दोनों पक्ष अपनी सीमाओं को ध्‍यान में रखते हुए गश्‍त करते रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है जब दोनों देशों के सैनिका एक ही समय में एक जगह पर पहुंच जाते हैं तो फिर तनाव हो  जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp