Search

बक्सर में चार दिनों से खड़ी चिनूक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, इमरजेंसी लैंडिंग की थी

Buxar: बक्सर के राजपुर के मानिकपुर हाई स्कूल में हेलिकॉप्टर चिनूक ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी. शनिवार को ठीक हो गयी. इसके साथ ही चिनूक ने उड़ान भर ली.

चिनूक 20 जवानों को लेकर बिहटा जा रहा था

बता दें कि बुधवार को प्रयागराज से वायु सेना का हेलिकॉप्टर चिनूक लगभग 20 जवानों को लेकर बिहार के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था. इसी बीच हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए पायलट को हेलिकॉप्टर को धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपात लैंडिंग करनी पड़ी थी. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-tata-motors-workers-union-wrote-a-letter-for-the-bonus-negotiation-of-the-employees/143708/">टाटा

मोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र

भारत माता की जय के नारे लगे

चिनूक के ठीक हो जाने के बाद चौथे दिन हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी. इस दौरान स्कूल के चारो ओर काफी भीड़ जमा हो गई. हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए. बता दें कि हेलिकॉप्टर के मैदान में उतरने की सूचना मिलने बे बाद लोग बाइक और टेम्पो से देखने पहुंच गये थे. वहां लोगों का आनाजाना होने लगा था. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आसपास समोसे और जलेबी समेत खाने की कई दुकानें खुल गयी थीं. इसे भी पढ़ें- अमेरिका">https://lagatar.in/us-in-action-mode-bombs-hurled-at-isis-stronghold-in-afghanistan-kabul-blast-conspirators-killed/143491/">अमेरिका

एक्शन मोड में,  अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ में बरसाये बम, काबुल ब्लास्ट का साजिशकर्ता मारा गया!  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp